वो है हर बाप की चहेती, वो है नटखट, वो है प्यारी, वो है बेटी! अपनी जिद मनवाकर रहती, और सब उसकी जिद ख़ुशी-ख़ुशी पूरी भी करते, क्योंकि, वो है बेटी! अपने पिता को चाय बनाकर देती, और अगर चाय में चीनी के जगह नमक हो, तब भी उसकी तारीफ़ होती क्योंकि, वो है बेटी! सना