Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2016

तुम्हारा धर्म क्या है?

कैसे हैं दोस्तों ? आज आप लोगों को एक कहानी बताने जा रही हूँ.उसके बाद आप सब सेकुछ सवाल भी पूछने हैं.कहानी मेरी बनायी हुई नहीं है . सच्ची कहानी है . कोशिश यही रहेगी कि यह कहानी ईमानदारी से आपके सामने बयान करूं. तकरीबन 10 साल पहले की बात है . एक पांचसाल की बच्ची थी . उसने बस स्कूल जाना शुरू ही किया था. शहर का नामी स्‍कूल है. प्राइवेट वैन से सुबह-सुबह जाती थी और शाम में वैन से ही वापस आती थी.उसेस्कूल जाते हुए करीब एक हफ्ता हो चुका था .  सुबह वैन पर पीछे वाली सीट पर वह बच्ची बैठती थी . उसके बगल में उससे 2-3 साल बड़ी एक दीदी बैठती थीं . एक दिन उन्होंने उससे पूछा , " तुम्हारा धर्म क्या है ? क्या तुम मुस्लिम हो ?" उसे ये शब्‍द समझ में ही नहीं आए. उस बच्ची का ' धर्म ' या ' मुस्लिम ' जैसे शब्दों से अभी तक परिचय नहीं हुआ था . पहले तो दोमिनट इन शब्दों का मतलब सोचने लगी . जब नहीं समझ आया , तो बोली , " दीदी धर्म का मतलब क्या होता है ?" उन्होंने जवाब में बोला , " धर्म मतलब   religion . तुम्हारा धर्म क्या है ?" वह बच्ची फिर सोच में पड़ गयी . फिर अं...