Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

दिवाली साल में एक ही बार आती है

दिवाली साल में एक ही बार आती है और मुझे यह बात पता है। मुझे यह न बताएं। ज़िन्दगी भी एक ही बार मिलती है न? ये बताया है कभी किसी ने आपको? पृथ्वी एक ही है, यह बताया है किसी ने आपको? दिवाली मनाने से आपको किसी ने नहीं रोका है। बस इतनी सी विनती है कि पर्यावरण का ख्याल रख कर दिवाली मनाएं। जब मैंने अपने खुद के दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और बोला कि इस दिवाली पटाखे नहीं, तो उनमें से कई ने मुझे जवाब दिया 'साल में एक ही बार तो आती है', 'एक दिन से क्या हो जाएगा?' एक दिन से बहुत कुछ हो जाता है। आज अगर हमने इस बात का ध्यान नहीं दिया तो अगले 20 साल के अंदर हम सब ऑक्सीजन मास्क्स लगाकर घूम रहे होंगे।  सच कहूं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है जब मैं लोगों के ऐसे जवाब सुनती हूँ। एक को तो जब मैन ये सब बोला तो उसने मुझे जवाब दिया 'tum mature hogyi hogi toh ni jalati, jab hum mature ho jayenge hum bhi chor denge' ऑक्सीजन मास्क्स वाली बात पर बोला 'let them die'। शर्म आती है ऐसे लोगों से मुझे रिश्ता रखने में भी। लोगों का ये भी जवाब रहता है कि भारत में हमेशा से ऐसे ही दिवाली मन...